रामटेक – राजु कापसे
26 जनवरी को रामटेक शहर व परिसर में 75 वा गणतंत्र दिन जल्लोष से मनाया गया. नेहरू मैदान पर उपविभागिय अधिकारी वंदना स्वरंगपते के हाथो ध्वजारोहण हुआ. इस समय विधायक आशिष जयस्वाल, पूर्व विधायक आनंदराव देशमुख, पूर्व विधायक डी. मल्लीकार्जुन रेड्डी, पूर्व नगराध्यक्ष नालिनी चौधरी ज्योती कोलेपरा, तहसीलदार हंसा मोहने सहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसमें 25 स्कूल के छात्रो सहभागी हुये। पुलीस पथक, होमगार्ड पथक सहित स्कुल के 9 पथको ने झंडे को सलामी दि. 25 स्कुल के छात्रो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दि.
इसी तरह किट्स मे प्राचार्य डा. अविनाश श्रीखंडे, समर्थ ज्यूनिअर कालेज में प्रसाद किंमतकर, समर्थ विद्यालय काचुरवाही मे कुसुमताई किंमतकर, राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय में मयंक देशमुख, विद्यासागर महाविद्यालय में संस्था अधक्ष विधायक आशिष जयस्वाल, नंदकिशोर जयस्वाल हायस्कुल कारवाही में ऐड. अनूप जयस्वाल, रविकांत रागीट प्रशासकिय महाविद्यालय में प्राचार्य जयश्री देशमुख, ज्ञानदिप कॉन्वेंट मे अध्यक्ष गजेंद्रकुमार चौकसे, कृषी उत्पन बाजार समिती मे सभापती साचिन किरपान, शिंधुरागीरी पत संस्था में अध्यक्ष वामनराव नायगांवकर ने ध्वजारोहन किया।
पर्यटको का पसंदिदा स्थान बना रामटेक: गणतंत्र दिन पर रामटेक गडमंदिर, खिंडसी, रामधाम मनसर, पर भारी भिड रही. पार्किंग करने के लिये जगह नहीं होने से लोगो को दूर-दूर तक पैदल जाना पडा। लोगो ने नास्ते मे मुरमुरे का कच्चा चीवडा जादा पसंद किया.