नागपूर – शरद नागदेवे
बहुजन समाज पार्टी के सीनियर साथी और अमरावती जिल्हा बसपा के प्रभारी अब्दुल कादर का आज नागपूर के मेडिकल मे देहांत हुआ. 15 मार्च को अकोला मे मान्यवर कांशीराम जी के जयंती के उपलक्ष में कार्यकर्ताओ का कॅडर कॅम्प लेकर अमरावती आते वक्त लोणी टाकळी गाव के पास रोडपर किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट हुआ था.
तबसे वह नागपूर मेडिकल के ट्रामा सेंटर मे भरती थे. उनको देखणे बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और अन्य कार्यकर्ता भी गये थे. लेकिन हालत जादा गंभीर होने से आज सुबह उनका निधन हुआ.
नागपूर मे आदरांजली
अब्दुल कादर ये बसपा से 1984 से जुडे थे. वह अच्छे वक्ता के रूप मे परिचित थे. उनके निधन पर महाराष्ट्र प्रदेश बसपा के सचिव एवम विदर्भ झोन के इन्चार्ज पृथ्वीराज शेंडे की अध्यक्षता मे मेडिकल परिसर में शोक सभा द्वारा संवेदना व्यक्त की.
इस वक्त विदर्भ झोन के दुसरे इन्चार्ज इंजि दादाराव उईके, प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम शेवडे, जिल्हाध्यक्ष संदीप मेश्राम, माजी प्रदेश महासचिव मंगेश ठाकरे, शहराध्यक्ष प्रकाश गजभिये, शहर महासचिव चंद्रशेखर कांबळे, युवा नेते सदानंद जामगडे, योगेश लांजेवार, प्रवीण पाटील, सचिन मानवटकर, अजय डांगे, गोपाल मेश्राम, विलास मून, स्वप्निल ढवळे, बुद्धम राऊत, तपेश पाटील आदि प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओने शोक संवेदना व्यक्त की.
अब्दुल कादर पर अंतिम संस्कार उनका निवासस्थान रहा अमरावती जिल्हा के अंजनगाव सुरजी तहसील मे आने वाले कसबे गवान इस गाव मे आज शाम को संपन्न हुआ. इस मोक्के पर बसपा के विदर्भ से आये पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडे प्रेमाने पर मौजूद थे