Friday, November 22, 2024
Homeराज्यशनि मंदिर की दानपेटी फोड़कर ७ हजार राशि चुरा ले गए चोर...

शनि मंदिर की दानपेटी फोड़कर ७ हजार राशि चुरा ले गए चोर…

रामटेक – राजु कापसे

इन दिनों चोर रामटेक शहर सहित तहसील के मंदिरों की दानपेटी को निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए मंदिर की सुरक्षा खतरे में दिख रही है. रामटेक शहर के जैन मंदिर की दानपेटी 11 अप्रैल फोड़कर 45 रुपये उडाये थे। 24 अप्रैल को काचुरवाही में परमात्मा एक सेवक भवन की दानपेटी फोडकर 7 हजार उडाये।

चोरी की घटना ताजी होकर भी चोरों ने रामटेक शनि मंदिर में गुरुवार 25 अप्रैल की रात वहा स्थित गणेश मंदिर की दानपेटी से 2 हजार व हनुमान मंदिर से 5 हजार. कुल 7 हजार चुरा लिए। मुख शनि मंदिर के दानपेटी के ताले नही टूटने से वहां चोर चोरी नही कर सके। अन्यथा बड़ी राशि चोरी होती। नगदी चुराने की घटना शुक्रवार 26 अप्रैल को उजागर हुई. इसकी शिकायत शनि मंदिर के सचिव सुरेश चव्हाण ने रामटेक पुलिस में कि।

गुरुवार रात इस मंदिर से सटे बाजू की खोली में पुजारी सोये थे। उनको सुबह उठने पर चोरी का पत्ता चला। चोरों ने दानपेटी को मंदिर से बाहर लाया व उसे . 50 मीटर की दूरी पर पत्थर से फोड़ा गया. इससे इसकी नगदी चुरी ली.
रामटेक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. मंदिरों में बढ़ती चोरी को रोकने के लिए चोरों का स्थायी रूप से बंदोबस्त करने की मांग सेवकों के साथ नागरिकों ने की है

Raju Kapse
Raju Kapsehttp://mahavoicenews.com
मी, राजू कापसे रा, रामटेक जि, नागपूर येथील रहिवासी असून मी पत्रकारिता क्षेत्रात गेल्या 30 वर्षा पासून आहे. महाव्हाईस न्यूज च्या मुख्यकार्यकारणी व्यवस्थापन संघाचा सदस्य आहे, जेव्हापासून महाव्हाईस न्यूज ची सुरुवात झाली तेव्हापासून रामटेक तालुक्यातील काम सांभाळत आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: