गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे
शासन द्वारा नियमित क़र्ज़ भरने वाले किसान भाईओं से ब्याज सहित वसूली के आदेश बैंक को दिए गए थे तथा ब्याज डायरेक्ट डी.बी.टी. के माध्यम से किसान भाईओं के खाते में जमा होगा ये सूचना दी गई थी, जिससे किसान भाईओं में रोष व्याप्त है|
इस विषय को गोंदिया ज़िला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र जैन द्वारा सभी किसानों व सहकारी संस्थाओं से प्राप्त निवेदन राज्य के सहकार सचिव, सहकार आयुक्त व नाबार्ड को प्रेषित किये गए तथा निवेदन किया गया की कृषी क़र्ज़ की नियमीत वसूली देने वाले किसान भाईओं से ब्याज वसुल नहीं किया जाए इस पुरे विषय पर खासदार प्रफुलभाई पटेल को भी अवगत कराया गया है इस विषय पर उम्मीद है की जल्द ही किसान भाईओं के अनुसार निर्णय होगा यह जानकारी राजेन्द्र जैन ने दी|