Friday, November 22, 2024
Homeराज्यवेकोलि के सीएमडी श्री मनोज कुमार “इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से...

वेकोलि के सीएमडी श्री मनोज कुमार “इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित…

नागपुर – शरद नागदेवे

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार को प्रतिष्ठित “इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। होटल तुली इंटरनेशनल, नागपुर में दिनांक 13 जनवरी 2024 को “Green Mining Initiatives : Indian Mineral Industry Perspective” के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दौरान श्री कुमार को यह पुरस्कार दिया गया।

श्री मनोज कुमार 01.01.2021 से वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक है। इसके पूर्व, नवंबर 2018 से श्री कुमार वेकोलि में निदेशक (तकनीकी) रहे है। उनके नेतृत्व में वेकोलि ने कोयला उत्पादन, ओबी निष्कासन और प्रेषण में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। कोयला खनन के क्षेत्र में श्री कुमार के दीर्घ अनुभव एवं विशाल योगदान के आलोक में उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया।

उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने वेकोलि में नई खनन तकनीकी के व्यापक इस्तेमाल, प्रेषण बढ़ाने के उद्देश्य से फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के प्रकल्प, भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर, खुली खदानों में सरफेस माइनर का प्रयोग आदि को बढ़ावा दिया। उनके द्वारा प्रारंभ प्रोजेक्ट ‘TARASH’ एवं Mission SHEHAT जैसे उपक्रमों से उन्होंने वेकोलि की संस्कृति में सकारात्मकता समाहित की, जिसका परिणाम कोयला उत्पादन, ओबी निष्कासन एवं प्रेषण की वृद्धि में स्पष्ट देखा जा सकता है। श्री कुमार को इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने से पूरे वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: