रामटेक – राजू कापसे
रामटेक. ‘चक दे, खेलो रामटेक खेलो’ के तहत आगामी 9 और 10 जून को रामटेक मे दो दिवसीय आमदार क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव मे मॅरेथॉन स्पर्धा, वुशू, सायकलिंग और आष्टेडू आखाडा का आयोजन होगा. 9 जून को सुबह 6 बजे गांधी चौक रामटेक मे मॅरेथॉन स्पर्धा का शुभारंभ होगा.
इसी दिन शाम 6 बजे सुपर मार्केट रामटेक मे के प्रांगण में वुशू का आयोजन किया गया है. 10 जून को सुबह 6 बजे सायकलिंग स्पर्धा होगी. शाम 6 बजे खेल क्षेत्र मे अच्छा योगदान देने वालो का जाहीर सत्कार होगा. साथ ही पुरस्कार वितरण किया जायेगा. सुभाष नागपुरे, अजय खेडगरकर और छत्रपती बहुउद्देशीय संस्था तथा बेटी बचाव बेटी पढाव कराटे ग्रुप के तत्वावधान मे यह आयोजन होगा.
रविवार को सुबह 6 बजे विधायक आशीष जयस्वाल हरी झेंडी दिखाकर स्पर्धा का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश धोपटे करेंगे. बतौर सत्कारमूर्ती महागुरु राजेश तलमले, दीपक बिसेन, पहिलवान तुलशीराम चौधरी, पंच सुभाष चव्हाण, गिरीश काठीकर, लाला गायधनी, ऍड. संजीव खंडेलवाल, प्रदीप यादव, वामन रोकडे, राजू कवरे, प्रथमेश किंमतकर इनका खेलो मे योगदान के प्रति जाहीर सत्कार किया जायेगा.
अतिथि के रूप में वरदराजन पिल्ले, जि.प. संजय झाडे, राजेश किंमतकर, विवेक तुरक, सुमित कोठारी, बीकेंद्र महाजन, संजय नेवारे, अनिल वाघमारे, करुणाताई आष्टनकर, धर्मेश भागलकर, रश्मी काठीकर, नलिनी चौधरी, लक्ष्मी म्हात्रे, सुरेखा माकडे विनायक सावरकर सुनील देवगडे प्रमुख तासे उपस्थित रहेंगे.
मॅरेथॉन और सायकलिंग स्पर्धा मे विविध उम्र गट मे नगद, स्मृतिचिन्ह और प्रमाणपत्र दिये जायेगे . इस स्पर्धा मे अधिकाधिक संख्या मे सामील होने की अपील आयोजक सुभाष नागपुरे, अजय खेडगकर ने पत्र परिषद मे की.