रामटेक – राजु कापसे
आज पारशिवनि मे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्लामी साल का पहला महीना होता है,मौला हुसैन आप ने अपना घर का घर कर्बला में कुर्बान कर दिया कर्बला के72 शहीदों के की याद में मोहर्रम की 10तारीख मनाई जाती है कर्बला की जंग ने दुनिया को ये संदेश दिया सच्चाई की हमेशा जीत होती है झूट हार जाता है सभी पारशिवनी मुस्लिम जमात की ओर से मोहर्रम की 9 तारीख को जामा मस्जित के पास हर साल की तरहा इस साल भी खीचड़े का इंतजाम किया जाता है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग बड़े लज्जत के सात खाते है सब का सात होता है इसमें ,मौलाना रफीक साहब ,याकूब शेख ,बबलु शेख, नासिर पठान जलिम शेख, अज्जु भाई पठान, अहबाज पठान अफ़रोज़ खान, खलील पठान, मोनू,निसार शेख, अरशद शेख, रायपुरकर, बाघाडे,नजीब शेख, अरमान शेख,बशीर शेख, अयान शेख, आसिम शेख, अमान शेख फ़ैज़ बाघाड़े, सोनू शेख नाजीब शेख, रेहान शेख,बाबा शेख ,जावेद पठान,शादाब,शारिक ,रेहान, अयान सभी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और सभी देशवासियों के लिए दुआ मांगी|