गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे
गोंदिया तिरोडा तहसील के ग्राम गांगला मे असाटी दिवस हर्षोल्हास से मुंडिकोटा ग्रामीण सेवा समिती की और से 29/10/2023 को (शरद पोर्णिमा) असाटी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम शाम 6 बजे से 7 बजे तक महिला द्वारा भजन संध्या, उसके बाद आये हुऐ मान्यवर, कार्यक्रम के अध्यक्ष दिलीप अमृतलाल असाटी, मुख्य अतिथी अशोक असाटी, आशिष असाटी, आभा अरविंद मोदी कार्यक्रम के उद्घाटक नीरज असाटी, मुंडिकोटा ग्रामीण असाटी समाज के अध्यक्ष मनोजकुमार असाटी, महिला अध्यक्ष अभिलाषा असाटी, युवा अध्यक्ष अंकीत असाटी एव मुंडिकोटा ग्रामीण असाटी समीती के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सुरुवात लोहिया परीवार गांगला की महिला द्वारा स्वागत गीत से अतिथी का स्वागत कीया गया. फीर दीपप्रज्वलन, गणेश वंदना, एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे संपुर्ण मुंडिकोटा ग्रामीण असाटी समीती के प्रत्येक घर से उपस्थिती थी, सभी ने कार्यक्रम मे भरपुर सहयोग एवं जमकर उत्साह दिखाया..! कार्यक्रम का संचालन पंकज असाटी वडेगाव, एवं आभार प्रदर्शन अभिनव असाटी ने कीया।
कार्यक्रम के सफलता के लिए कैलाश असाटी मुंडिकोटा , रामकुमार असाटी सिल्ली, भक्तराज लोहिया, कैलाश लोहिया, भोलाप्रसाद लोहिया, सुनील लोहिया, अंजुल लोहिया, अतुल लोहिया, अभिजित लोहिया, अनिल लोहिया, अभिनव लोहिया एवम समस्त लोहिया परीवार गांगला की महिला ने सहकार्य कीया गया। अंत मे महिला द्वारा गरभा की सुंदर प्रस्तुती एवं कोजागिरी की प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन कीया गया.