Sunday, November 17, 2024
Homeराजकीयगौमाता की सेवा से मिलती हैं सुख - शांती एवं समृद्धी -...

गौमाता की सेवा से मिलती हैं सुख – शांती एवं समृद्धी – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

( गोंदिया ) श्री कृष्ण गौरक्षण सभा गोंदिया की ओर से श्री गोपाष्टमी उत्सव 2023 का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप मे पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने संबोधन मे कहा की, इस दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था, इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है l

गोपाष्टमी के दिन विधि-विधान से गाय का पूजन व सेवा की जाए तो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन गाय की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है एवं सच्चे मन से गौमाता की सेवा करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी हो जाती है l

जैन ने आगे कहा की इस गोपाष्टमी के अवसर पर गोंदिया की गौशाला के इस कार्यक्रम के माध्यम से इतना ही निवेदन है की, सारे गौ सेवको ने प्रण करना चाहिए की हम नि:स्वार्थ भाव से गौमाता की सेवा करे l श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा (पांजरापोल) की उन्नती व प्रगती के लिये हम कार्य करेंगे।

इस अवसर पर माजी आमदार राजेंद्रजी जैन, आचार्य शशी भूषण, आमदार विनोद अग्रवाल, पंकज रहांगडाले, दामोदर अग्रवाल, किरणकुमार मुंदडा, दिनेश दादरीवाल, राकेश वर्मा, शिव शर्मा, संजय जैन, शितल मुररका, मिना दामोधर अग्रवाल, भय्यो चौबे, रौनक ठाकूर सहीत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्य व विश्वस्त मंडळ उपस्थित थे l कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अपूर्व अग्रवाल ने किया l

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: