रामटेक – राजू कापसे
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं पर यातायात नियमों को लेकर रामटेक पुलिस का मिशन अलर्ट मोड़ पर है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. उसके बाद भी जब नागरिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशीत कांबले के मार्गदर्शन में थानेदार हृदयनारायण यादव ने मिशन ‘अलर्ट’ शुरू किया है।
उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया है कि लोग याता यात नियमो का पालन करे। 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे टू व फोर व्हीलर नही चलाये। गाड़ी के कागजात साथ रखे या मोबाइल पर आवयश्क कागजात की कॉपी, लाइसेंस रखें। 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे गाड़ी चलाते मिले तो पलको को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
तिब्बल सीट गाड़ी न चलाये।बिना हेलमेट पहने, सीट बेल्ट, और शराब के नशे में गाड़ी न चलाये । उन्होंने कहा कि केवल रामटेक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक जनवरी से अभी तक 20 लोगो की मृतु हुई व 35 लोग गंभीर घायल हुये। हर वर्ष भारत में दीड लाख लोगो की मौत होती है। व 3.5 लाख लोग घायल होते है।
आगामी त्योहार के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए अभियान चलाकर नाकाबंदी कर वाहनों के कागजातों की जांच की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।