Sunday, November 17, 2024
Homeराज्यरथयात्रा उत्सव ट्रस्ट व उत्सव समिति की तैयारियां जोरोपर...

रथयात्रा उत्सव ट्रस्ट व उत्सव समिति की तैयारियां जोरोपर…

नरखेड – अतुल दंडारे

नागपूर जिले का प्रसिद्ध नरखेड तहसील का तीर्थंस्थल ग्राम बेलोना का रथयात्रा महोत्सव इस वर्ष 25 दिसंबर से शुरुआत होकर 27 दिसंबर को दहिलाही से समापन होगा. इस आयोजन बाबत रथयात्रा उत्सव ट्रस्ट व उत्सव समिति की तैयारियां जोरो पर है.

पीछले 260 सालो से रथयात्रा महोत्सव की परंपरा यहापर निरंतर चल रही है. यहापर हनुमान जी की बाल्यावस्था की स्वयंभु मूर्ति है, जो यहीपर प्रकट हुई है. यह बाल हनुमान जी यहां से भी पलायन न कर जाये इस भाव से साल भर इस हनुमान जी को ग्रामवासी बांधकर रखते है.

इसलिए सम्पूर्ण मध्य भारत मे बंदी हनुमान के नाम से भी इस तीर्थ स्थल की पहचान है. केवल तीन दिन के उत्सव के लिए इस मूर्ति को खुला किया जाता है, व रथ सजाकर शोभायात्रा निकाली जाती है. तीन दिन ही दर्शन हो पाने से यहां पर यात्रा दरम्यान लाखो की भीड़ रहती है.

तहसील का पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि दिनरात प्रयासरत रहते है. कार्यक्रमावलीनुसार सोमवार ता.25 दिसंबर को सुबह 5 बजे आगमन, के बाद विधिवत पूजा अर्चा, हनुमान चालीसा व अभिषेक किया जायेगा. दोपहर 12 बजे डॉ. प्रमोद बैस व संच का शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम होगा. रात 8 बजे रात्रि की शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ता.26 दिसंबर मंगलवार को सुबह की पूजा अर्चा व आरती के बाद बजरंगबली का रथ दिनभर दर्शन के लिए मंदिर परिसर मे रखा जायेगा. दोपहर को पवनसूत म्युज़िकल ग्रुप का भक्ति गीत गायन का कार्यक्रम होगा.

बुधवार ता.27 दिसंबर को प. डॉ. नरेंद्र तिवारी का सांगितमय सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम के बाद सुबह 9 बजे से दिन की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शाम 5 बजे शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंचते ही ‘ दाहिलाही ‘ के उपरांत रथयात्रा उत्सव समिति द्वारा यात्रा मे सहभागी दिंडी, भजनी पथको का मानपान व सत्कार किया जायेगा.

रात 8 बजे श्री सिद्धेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप मध्यप्रदेश इनका जागरण कार्यक्रम होगा. रात 12 बजे हनुमान जी की महाआरती के उपरांत रथयात्रा महोत्सव का समापन होगा. इन सभी आयोजन का लाभ लेने का आव्हान रथयात्रा उत्सव ट्रस्ट के प्रमुख प्रदीप जोशी, पुजारी विजय जोशी व रथयात्रा उत्सव समिति के अध्यक्ष ऊकेश चौहान ने किया है.

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: