Sunday, December 8, 2024
Homeराज्यप्रभू श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर संपुर्ण गोंदिया शहर हुआ श्रीराममय…

प्रभू श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर संपुर्ण गोंदिया शहर हुआ श्रीराममय…

पुर्व विधायक राजेंद्रजी जैन ने प्रभू श्रीराम की विधिवत पुजा आरती कर लगाएं जय श्री राम के नारे…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

अयोध्या नगरी में प्रभू श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आज गोंदिया शहर में खासदार प्रफुलभाई पटेल व मित्र परिवार के माध्यम से विविध भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी ने अयोध्या में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा की।

इस उपलक्ष पर श्रीराम प्रभू प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान शासकीय विश्राम गृह के पास, कालेखा चौक में पुर्व विधायक राजेंद्रजी जैन नें प्रभू श्री राम की विधिवत पूजन, आरती की व श्री राम के जयकारे लगाए। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्ग से भ्रमण कर ढोल तासो के साथ श्रीराम यात्रा निकाली गई l

इस अवसर पर संपूर्ण गोंदिया शहर श्रीराम के भक्ती में लिन हुआ l पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन ने शहर के सियाराम मंदिर, जगदम्बा धाम मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर व विभिन्न स्थानों में पूजन व आरती कर जय श्रीराम, जय जय राम के नारे लगाये l

प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान कालेखा चौक पर प्रफुलभाई पटेल व मित्र परिवार व्दारा चंद्रशेखर दमाहे व संचद्वारा रामभक्त संगीतमय कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के साथ प्रभू श्री रामजी की महाआरती की गयी व जय श्री राम, जय जय राम के जयकारे लगाये। इस आयोजन दौरान राजेंद्र जैन, निखिल जैन व मित्र परिवार व्दारा महाप्रसाद का वितरण किया l

इस अवसर पर संपूर्ण परिसर भक्तिमय हुंआ, हजारों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये l
पावन भूमी अयोध्या नगरी में विराजमान प्रभू श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर गोंदिया स्थित कालेखा चौक पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन नें प्रभू श्री राम की विधिवत पूजन व आरती कर जय श्री राम के नारे लगाये l इस अवसर पर संपूर्ण परिसर भक्तिमय हुंआ, हजारों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये l

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: