शरद नागदेवे
सेवा, सहकार्य एवं उत्कर्ष इस त्रीसुत्री के आधार पर महिलाओं के लिए महिलांओ न ‘महिला कट्टा’ नामक प्लॅटफॉर्म तयार करने का निर्णय लिया है. इस अभिनव प्लॅटफॉर्म का शुभारंभ शनिवार 11 मार्च को शाम 4.30 बजे सिव्हिल लाइन स्थित प्रेस क्लब लॉन पर होने जा रहा है.
इस अभिनव प्लॅटफॉर्म का शुभारंभ रिजनल कमिश्नर श्रीमती विजयालक्ष्मी बिदरी इनके करकमलों द्वारा होगा. महिलाओं के नेतृत्व गुण का विकास, पॉलिटिक्स एवं उद्योग क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को सहकार्य, छोटे उद्योगों में कार्यरत महिलाओं के उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराना, अन्यायग्रस्त महिलांओं को न्याय देने के लिए सहकार्य करना आदी कार्य ‘महिला कट्टा’ इस प्लॅटफॉर्म के माध्यम से होंगे.
अपने क्षेत्र के साथ जरुरतमंद महिलों को लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाले सभी महिला इस मंच के साथ जुडकर सेवा देने के लिए, सहकार्य करने के लिए सामने आए, राजकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक, उद्योग, प्रशासकीय क्षेत्रै जुडे महिलाओं ने इस मंच के शुभारंभ कार्यक्रम मे शामिल होने की अपिल महिला कट्टा मंच की संयोजिका इस नाते मैं कर रहीं हुं.