Sunday, December 22, 2024
HomeFoodsरामटेक | वृद्ध से १० ग्राम सोना लुटा...

रामटेक | वृद्ध से १० ग्राम सोना लुटा…

रामटेक – राजु कापसे

रामटेक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत व रामटेक से सटे कृषी उत्पन्न बाजार समिती के पास शंकरराव येय्यावार वय 82, रा रेल्वे स्टेशन रामटेक के उंगली से 60 हजार रुपये कीमत की 10 ग्राम सोने की व चाँदीकी अंगठी लेकर दो आरोपी मोटर सायकिल से मनसर मार्ग से फरार हुये.

घटना 11 अगस्त के दोपहर 3 बजे की है। पुलिस जानकारी के अनुसार फीर्यादी कृषी उत्पन्न बाजार समिती के पास खडा था. उनके हात मे 10 ग्रम की सोने की अंगूठी व चाँदीकी अंगूठी थी. दो अज्ञात आरोपी उनके पास आये, बातो मे बहलाकर उनके हाथ के अंगुली से अंगठी निकालकर मोटर सायकल से फरार हुये।

ठगे जाने का अहसास होने पर, फीर्यादी ने मनसर तक ऑटो से आरोपी का पीछा कीया. परंतु आरोपी नही मिलने पर उन्होंने रामटेक पुलिस में शिकायत दर्ज की। रामटेक पुलिस मामले की जांच कर रहे है।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: