गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे
गोंदिया विधानसभा में गोंदिया क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने चल रहे बजट सत्र के पूर्व महाराष्ट्र सरकार को मध्यप्रदेश की तर्ज पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का राज्य में क्रियान्वयन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु मांग की थी। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना पर तत्काल बैठक लेकर राज्य में मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना बजट सत्र में घोषणा कर इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया।
गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्न से व जीतोड़ प्रयास से आज मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना महाराष्ट्र में लागू हो गई है तथा इसी माह से लाभार्थी बहनों को 1500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता डायरेक्ट बैंक खाते में जमा होगी।
जनता के आमदार विनोद अग्रवाल के इस प्रयास की पूरे राज्य में प्रसंशा हो रही है। बहनों का प्यार उमट रहा है। इसी क्रम में मुंबई से गोंदिया आगमन पर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों ने आज अपने लाडले विधायक भाई, विनोद भैया को उनके जनसंपर्क कार्यालय में पहुँचकर पुष्प गुच्छ देकर, बहनों का ख्याल रखने पर आभार माना, और उनका वंदन, अभिनंदन किया।
जनता के आमदार ने बहनों से कहा कि, इस योजना का लाभ बहनों को मिले, इस हेतु वे व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। योजना के लाभ के लिए हर स्तर पर आवेदन स्वीकार करने के प्रयास जारी है। ऑनलाइन योजना के आवेदन के लिए मोबाइल फोन पर नारीशक्ति दूत एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म भरने की अपील भी विधायक विनोद अग्रवाल ने की।