Monday, December 23, 2024
Homeगुन्हेगारीमिनीडोर की मोटरसाइकिल को टक्कर में पति-पत्नी व दो छोटे बच्चे गंभीर...

मिनीडोर की मोटरसाइकिल को टक्कर में पति-पत्नी व दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल…

रामटेक – राजु कापसे

रामटेक बाईपास रोड पर राखी तलाव के पास मोटरसाइकिल और मिनीडोर की टक्कर में सुबह करीब 11 बजे पति-पत्नी और दो छोटी बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को तुरंत नागपुर रेफर किया गया. पुलिस जानकारी के नुसार मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच् 49 बीव्ही 2699 में इमरान अली मेहबुल अली सैयद उम्र 37, पत्नी अल्ताफा परवीन सैयद इमरान अली उम्र 34, बेटी अल्तिफा इमरान अली उम्र 7,

अली सबा सैयद इमरान अली की उम्र 4, रा. पीली नदी नागपुर अपने परिवार के साथ तुमसर से रामटेक रोड से नागपुर होते हुए जा रहे थे. विपरीत दीशा से आ रहे मिनीडोर क्रमाक एमएच 40 वाय 3225 ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक का आगे की व्हील टूट गई व टायर निकल गया. रोड पर लगी रैलिंग चपक गयी व उखड़ गयी. बाइक पर सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को उपजिल्हा अस्पताल भर्ती किया गया व उसे इलाज के लिए नागपुर मेयो अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामटेक पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना प्रभावित मिनीडोर को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. पीएसआई संजय खोबरागड़े पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में आगे की जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: