नागपूर – शरद नागदेवे
नागपूर – महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे विदर्भ प्रान्त के तत्वावधान में *गुरुवार ९ मार्च को सायं ६बजे होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्रीमंत बाबूराव धनवटे सभागृह, राष्ट्रभाषा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कामठी के सुपरिचित कवि मनीष बाजपेयी, चंद्रपुर के प्रख्यात हास्य कवि आनंद राज आनंद, बुलंदशहर के जोशिले कवि डॉ. जयप्रकाश, गोंदिया की सुमधुर आवाज कवयित्री सरिता सरोज और नागपुर के लाडले कवि, मंच संचालक विनोद विद्रोही काव्य पाठ करेंगे।
कार्यक्रम प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. गिरीश गांधी के प्रमुख अतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर परम्परागत होली मिलन समारोह का आयोजन होगा जिसमें नगर के गणमान्य जनों को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय पाटिल, अध्यक्ष, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा और डॉ. मनोज पाण्डेय, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।