Wednesday, December 25, 2024
Homeसामाजिकश्री गिरिराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी के...

श्री गिरिराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

(गोंदिया) श्री गिरिराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी, गोंदिया के सयुंक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल के परिसर में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन, सिताराम अग्रवाल, प्रकाश कोठारी, राजेश व्यास, अजय खंडेलवाल, श्रीनिवास मूंदड़ा, सुमित भालोटिया, रमाकांत अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सचिन शेंडे, राहुल सिंघानिया, चिंटू शर्मा, डॉ .गौरव अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, डॉ संजय माहुले, जिम्मी गुप्ता, लखन बहेलिया, मोनू मोरकर, रौनक ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

गोंदिया जिले में मरीजों को रक्त की कमतरता होने की वजह से बढ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज गोंदिया के इतिहास में इन दोनों संस्था के माध्यम से भव्य रक्तदान शिविर में ४५० से ज्यादा लोगो ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। रक्तदान जीवनदान है, यह मनुष्य जीवन का महादान है, इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान होने पर इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: