रामटेक – राजु कापसे
प्राचिन श्रीराम गड मंदिर से समृद्ध भारत जनजागरण अभियान की कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा की सुरुआत 31 ऑगस्त को समृद्ध भारत के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष गोविंद पोतदार नागपूर के हाथो हुई.
इस समय प्रमुखता से राष्ट्रीय प्रचारक तारेश दुरुगकर, डॉ. शिरीष बपतीवाले, सुनिल चोखारे, घनशाम पुरोहीत, दिपचंद शेंडे, चंद्रशेखर अरगुलेवार, रामानंद राय, डॉ रजनिश पांडे, डॉ. विशाल कामदार, ज्ञानेश्वर ढोक, डॉ. चंद्रसुरेश, डोंगरवार, नितिन दुरुगकर,व किसान संघटना विदर्भ के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल उबाले सहित आदि उपस्थित थे.
योगीराज अस्पताल के सभागृह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोतदार ने संबोधन मे कहा की यह यात्रा भारत के किसान, मजदूर, छात्रो, लघुउदोजक, व्यापारी आदि को सरकारी योजनासे समृद्ध बनाने पर मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा की इस यात्रा के दौरान छोटा परिवार – सुखी परिवार, खेती और किसानो का विकास,
रोजगार हेतू सरकारी माध्यम से चालक मालक बनाना, ग्रामिण रोजगार को बढ़ावा देने वाले प्रक्लप, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, आयुष्यमान व आरोग्य सेवा, वनऔषधी संवर्धन, पर्यटन विकास, महिलाओ का सशक्तिकरण, पंतप्रधान घरकुल योजना, हेल्थ इंसुरंस, योगा, नेच्युरोपॅथी आदि के बारे मे जागृकत्ता की जायेंगी.