Monday, December 23, 2024
HomeMarathi News Today२६ जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन...

२६ जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन के शुभ हस्ते गोंदिया शहर में विविध स्थानो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन के शुभ हस्ते गोंदिया शहर में विविध स्थानो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ । पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते जिला मध्यवर्ती सह.बैंक मुख्यालय, शितला माता चौक सिविल लाईन्स, सावराटोली सुरज चौक. दसखोली बजाज वॉर्ड चौक. बजरंग नगर, गौरी नगर. श्रीमती आनंदीदेवी गोपीलाल अग्रवाल प्राथमिक शाला फुलचुर, रेल्वे वार्ड (काली मंदिर के पास),

जमनालालजी बजाज प्रतिमा चौक, झेंडा चौक, न्यु लक्ष्मी नगर. फनीन्द्रनाथ चौक, एन.एम.डी. कॉलेज के सामने, टी.बी.टोली पेट्रोल पम्प के पास, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस भवन, रेलटोली में ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने गणतंत्र दिवस पर समस्त नागरिको को बधाई दी व प्रगती एवं उन्नती की ओर देश अग्रसर रहे l सांसद प्रफुलभाई पटेल जी के नेतृत्व मे शहर के विकास के लिये सदैव कटिबद्ध रहेंगे ऐसा प्रतिपादन राजेंद्र जैन अपने संबोधन में कहा l जैन के साथ में पक्ष के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l राष्ट्रवादी कॉंग्रेस भवन कार्यालय, ध्वजारोहण समारोह में मंच संचालन राजेश दवे व रवी मुंदडा ने किया l

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: