Monday, December 23, 2024
Homeगुन्हेगारीसगाई कार्यक्रम मातम में बदला…भीषण सड़क हादसे में ३ की मौतएवं ६...

सगाई कार्यक्रम मातम में बदला…भीषण सड़क हादसे में ३ की मौतएवं ६ गंभीर…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

( गोंदिया ) तिरोडा तहसील के करटी गाँव से गोंदिया की दिशा में मजीतपुर गाँव में सगाई समारोह में जा रही टवेरा चारचाकी वाहन क्र MH 40,A 4243 के ग्राम दांडेगाव में अचानक सड़क हादसे का शिकार होने पर 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि चारचाकी वाहन तेजरफ्तार में तीन चार पलटी मारकर एक घर समीप ईंटों से जा टकराया। ये घटना आज 26 दिसंबर को दोपहर के दौरान घटित हुई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं नामे 1) छाया अशोक इनवाते, निवासी करटी ,2) अनुराधा हरिचंद कावळे निवासी करटी , एवं एक 15 माह के बच्चे की केटीएस जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की खबर है।

इनके अलावा अन्य 6 लोगो के गंभीर घायल होने का समाचार है। इनमें 1) गीता प्रितिचन्द इनवाते वय 55 निवासी करटी तिरोडा , 2)पदमा राजकुमार इनवाते 50 भुराटोला तिरोडा, 3) बिरजुला गुडन ठाकरे 35 निवासी आरम्भा घोटी बालाघाट,

4)अहिल्याबाई नामदेव कोडवाते 62 वर्ष निवासी करटी तिरोडा,एवं 5)वाहन चालक, अतुल नानाजी पटले 23 निवासी, अर्जुनी परसवाड़ा, देवांश ठाकरे, लता ठाकरे 26, अल्पना कावले20, चंद्रप्रभा कोडवते 61 घायल हुए है। इन सभी का केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना पर इस मामले की जांच गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक बंसोड़े द्वारा की जा रही है।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: