Tuesday, December 24, 2024
Homeराज्यसिपना सिड कंपनी अकोला के केशर धान (न्यू एक्स्ट्रा प्रीमियम) को देखने...

सिपना सिड कंपनी अकोला के केशर धान (न्यू एक्स्ट्रा प्रीमियम) को देखने किसानों की भीड…

रामटेक – राजु कापसे

सिपना सिड कंपनी अकोला की नई किस्म की धान केसर (न्यू एक्स्ट्रा प्रीमियम) के खरीप सिजन 2024 मे बाजार मे आने वाली है. सिपना सिड कंपनी ने लोहडोंगरी, त. रामटेक के प्रगतीशिल किसान श्री दामोधर घरजालेजी के 7 एकर खेत मे प्रायोगिक तत्व पर लगाई है.

इस नई धान की किस्म को देखने के लिए रामटेक तहसील के किसानो की भीड लगी रही. करीब 500 किसानों ने नये किस्म के धान फसल का मुआयना किया. फसल को देखने के बाद किसानो ने खुशी जाहीर की व कहा की नई किस्म की केशर धान ज्यादा फसल देगी.

इसके साथ पौधा कडक होने से रोग प्रतिकारक शक्ति ज्यादा दिखाई दे रही है. तेज हवा व बारीश आने पर भी इस किस्म की फसल का नुकसान ज्यादा नही होगा.

कंपनी प्रतिनिधी श्री संदिप चाफले व प्रकाश जयवार ने कहा की नई किस्म की धान केशर (न्यू एक्स्ट्रा प्रीमियम) 2024 के खरिप सीजन में किसानो को उपलब्ध होगी. यह उच्च गुणवता, ज्यादा फुटवे व ज्यादा उत्पादन देने वाली है.फसल की समयावधी 140 से 145 दिन की है.

फसल देखने आये किसान चंद्रभान गोरले, भूषण घरजाले, गंगाधर घरजाले, लक्ष्मण उमाले, धनराज उमाले, धनराज शेलके, माधो कोंगे, मोरेश्वर घरजाले, नारायण घरजाले, महाजन रेड्डी, रमेश रेड्डी, श्रीनिवास रेडी सहित आदि ने नई किस्म के धान के विषय में कहा की नई किस्म की धान बहुत अच्छी क्वालीटी की दिख रही है.

Raju Kapse
Raju Kapsehttp://mahavoicenews.com
मी, राजू कापसे रा, रामटेक जि, नागपूर येथील रहिवासी असून मी पत्रकारिता क्षेत्रात गेल्या 30 वर्षा पासून आहे. महाव्हाईस न्यूज च्या मुख्यकार्यकारणी व्यवस्थापन संघाचा सदस्य आहे, जेव्हापासून महाव्हाईस न्यूज ची सुरुवात झाली तेव्हापासून रामटेक तालुक्यातील काम सांभाळत आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: