Sunday, December 22, 2024
HomeFoodsमूर्तीजापुर मे रामदेव बाबा मंदिर का भूमिपूजन का आयोजन...

मूर्तीजापुर मे रामदेव बाबा मंदिर का भूमिपूजन का आयोजन…

मूर्तीजापुर प्रतिनिधी शहर मे ऋणीचा के राजा श्री रामदेवजी महाराज के भक्त मंडळ द्वारा मनोनीत बाबा रामदेव का भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य सुरू करणे के लिये भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है l देश विदेश मे प्रख्यात भजन गायक बाबा के जम्मा गायक हैदराबाद निवासी श्री सुशीलजी बजाज के करकमलो द्वारा एव परिसर के भक्तो के उपस्थिती मे मंगलवार दिनांक 24/ 1/ 2023 को दर्यापूर रोड पर स्थित रेपाडखेड रोड पावर हाऊस के पास श्री पुंडलिक बाबा गोरक्षण संस्था के 3 एक्कड के विशाल प्रांगण मे भव्य दिव्य रामदेव बाबा, राधाकृष्णजी, महादेवजी, हनुमानजी एव अन्य देवी देवता के मंदिर का भूमिपूजन समारोह साथ ही सप्त गो परिक्रमा मंदिर का पाया भरणी कार्यक्रम आयोजित किया गया है l इस समारोह मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे ऐसा श्रीरामसापिर सेवा समिती तथा पुंडलिक बाबा गौरक्षण संस्था द्वारा निवेदन किया गया है l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: