Monday, December 23, 2024
Homeराज्य९ फरवरी को शासकिय मेडिकल कॉलेज का उपराष्ट्रपति जगदिप धनखड़ के हस्ते...

९ फरवरी को शासकिय मेडिकल कॉलेज का उपराष्ट्रपति जगदिप धनखड़ के हस्ते भुमिपुजन होगा संपन्न…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

गोंदिया जिला एवं परिसर के लोगों को उत्तम आरोग्य सेवा का लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से शासकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी प्रदान की गई। गोंदिया स्थित मेडिकल कॉलेज के.टी.एस रुग्णालय व बाई गंगाबाई में प्रारंभ से ही सुरु किया गया था।

किन्तु शासकीय मेडीकल कालेज का निर्माण कार्य, लंबे समय से प्रलंबित था, सांसद प्रफुल पटेल द्वारा यह कार्य शीघ्र प्रारंभ हो ईस बाबत, शासन स्तर पर प्रयास कीया गया। मेडीकल कालेज की मंजुरी व इमारत निर्माण कार्य हेतू केन्द्र शासन से निधी उपलब्ध करने सहित अन्य सभी प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।

आगामी ९ फरवरी को मेडिकल कॉलेज का भुमिपुजन समारोह देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीतदादा पवार, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, मंत्री हसन मुश्रीफ, पालक मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम उपस्थित रहेंगे।

हमेशा विकास कार्य के लिए कार्यरत सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई। सांसद प्रफुल पटेल का जिले के नागरिकों द्वारा अभिनंदन कीया गया

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: