एकोडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन…
गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे
गोंदिया पद और प्रतिष्ठा से उपर उठकर सांसद प्रफुलभाई पटेल हमेशा से गोंदिया भंडारा जिले के किसान, मजदूर, पिछड़ा वर्ग के साथ – साथ दोनों जिलों के के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं, किसानों को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई देने के लिए राज्य सरकार से पुरजोर प्रयास कर धान उत्पादन किसानों को प्रति हेक्टर 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने में सफलता प्राप्त की है.
चाहे किसानों की सिंचाई की समस्या हो या मजदूरों और दोनों जिलें के चहुंमुखी विकास के कार्य हो सांसद प्रफुलभाई पटेल ने हमेशा सरकार का ध्यान आकर्षित कर सफलता दिलाई है. इन सभी कार्यो को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने जन जन तक पहुँचाए तथा सभी कार्यकर्ता संघटित होकर जनसामान्य व्यक्ति के कार्य करने का मूलमंत्र पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिया.
वे एकोडी बस स्टैंड के समिप शुभारंभ किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर उद्घाटक के रूप में बोल रहे थे. उल्लेखनीय है कि,अनेक वर्षों से एकोडी परिसर के राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नागरिकों की मांग थी कि तिरोड़ा गोंदिया मुख्य मार्ग पर एकोडी जैसे केंद्र स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय खोला जाए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गोंदिया तिरोडा विधानसभा श्रेत्र मिडिया प्रमुख राजेशकुमार तायवाडे के विशेष अनुरोध पर जनसंपर्क कार्यालय का आज शुभारंभ पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के शुभ हस्ते किया गया. प्रमुख अतिथि राकांपा जिला अध्यक्ष प्रेमकुमार रहांगडाले, महिला जिला अध्यक्ष राजलक्ष्मी तुरकर, युवक जिला अध्यक्ष केतन तुरकर, राजेश कटरे,डाॅ. अविनाश जायसवाल, राजेश गुनेरिया,जिला परिषद सदस्य अश्विनी पटले,राजेश तुरकर, जगदीश (बालु ) बावनथडे, शंकर टेंभरे, हितेश पताहे, डॉ.संदिप मेश्राम, डॉ. किशोर पारधी, रविकुमार पटले, द्वारका साठवने, मोनू पठान, गोविन्द लिचडे, रंजित टेंभरे, अनिल मडावि, रघुवीर उईके, आरिफ़ पठान, धर्मेन्द्र कनोजे, बंटि रिणायत, लंकेश पटले, प्रशांत मिश्रा, दिपक रिणायत, पुरुषोत्तम भदाडे, हमजा शेख, शुभम बोदेले, लोकेश नागभिरे, चानेश बिसेन, हिरा तुमडाम, बालु भदाडे, महेंद्र कनोजे, शांतून पारधी, शैलेश सहारे, देवलाल टेंभरे, प्रकाश बिरणवार, अबतार खान, नितेश खोब्रागडे,
श्रावन बरियेकर, रोशन बोरकर, देवांद बरियेकर, सचिन पटले, सुरेंद्र ठाकरे, बाबा रोकडे, मधु चौधरी, रफिक शेख, श्रावन पटले, मोतीलाल उइके, राजु बरियेकर, प्रेम बरियेकर, गौरव पारधी, स्वपनिल पारधी, स्वप्निल असाटी, विशाल कनोजे, विजय पेशने,पासवान आदि प्रमुखता से मौजूद थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेश कटरे ने रखते हुए बहुप्रतीक्षित पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का शुक्रिया व्यक्त किया..कार्यक्रम का संचालन प्रा. नरेशकुमार असाटी ने किया. आभार प्रदर्शन डॉ. किशोर पारधी ने किया.कार्यक्रम में एकोडी एवं परिसर के गांव के सैकड़ों नागरिक,युवा एवं महिलाएं उपस्थित थे.