Saturday, December 21, 2024
Homeशिक्षणएम.ए.के.आजाद हाई स्कूल में एस.आर.सी. का चुनाव संपन्न…

एम.ए.के.आजाद हाई स्कूल में एस.आर.सी. का चुनाव संपन्न…

नागपूर – शरद नागदेवे

नागपुर: एम.ए.के.आजाद हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, गांधी बाग, नागपुर में छात्र प्रतिनिधि परिषद के गठन के लिए मतपत्र पर छात्रों का चुनाव कराया गया। यह चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जानेवाले चुनाव की तरह ही कराया गया।

इसमें छात्रों ने पहले उम्मीदवारी के लिए अपना नाम दर्ज निर्देशन कराया, जिसके बाद चुनाव से नाम वापस लेने का समय दिया गया। प्रत्याशी छात्रों ने छात्रों के बीच प्रचार किया। अंततः चुनाव के दिन मतदान संपन्न हुआ। इसके लिए चार बूथ का निर्माण किया गया था। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये थे।

छात्रों के लिए वोटिंग कार्ड की तरह स्कूल पहचान पत्र या आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया था। दूसरे दिन मार्गदर्शक शिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने वोटों की गिनती की। इसमें अध्यक्ष शादान खान XII ‘A’, उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान XI ‘C’ और महासचिव अरसील खान X ‘B’ और संयुक्त सचिव माहेनूर सदफ IX ‘A’ निर्वाचित किए गए।

इसतरह एस. आर.सी. कमिटी का गठन किया गया। इस चुनाव प्रक्रिया का आयोजन एसआरसी के गठन करने हेतू और छात्रों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने, मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था। इस चुनाव प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

इस चुनाव प्रक्रिया के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनीस रज़ा सर ने अपना कार्य बड़ी जिम्मेदारी के साथ किया। तो इस पूरी चुनाव प्रक्रिया पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मो. जावेद राणा सर एवं पर्यवेक्षक डाॅ. असद हयात सर कड़ी नजर रखे हुए थे। इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: