Sunday, November 17, 2024
Homeराज्यफेडरेशन ऑफ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लॉईज एसोसिएशन (FCIREA), नागपुर की वार्षिक आम...

फेडरेशन ऑफ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लॉईज एसोसिएशन (FCIREA), नागपुर की वार्षिक आम सभा संपन्न…

श्री के के शरण नए महासचिव

नागपूर – शरद नागदेवे

नागपूर – देश के कोयला खनन उद्योग से जुड़े पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारियों की “वार्षिक आम सभा- 2024 ” रविवार,17 मार्च 2024 को “फेडरेशन ऑफ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लॉईस एसोसिएशन (FCIREA)” के तत्वावधान में लैम्बन्ट आईटी पार्क, हरिहर नगर, बेसा, नागपुर में संपन्न हुई। इसमें देश भर के कोयला उद्योग के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लगभग 13 एसोसिएशन (सीरोवा) नागपुर, (सीएमईआरए) रांची,

(सीपीए) धनबाद, (सीआईएसएनकेएसएस) छिंदवाड़ा, (केकेएसएनकेडब्लूएस) पाथाखेड़ा,(सीआईपीए) बिलासपुर,(आरओएडब्लूडब्लूए) बर्दवान, (सीआईपीएस) हजारीबाग, (एसआरओडब्लूए) हैदराबाद, (सीएमपीए) हैदराबाद, (सीईएफ) कोलकाता, (सीआईपी डब्ल्यूए) कोलकाता, (सीआईआरईए) केरल के सक्रिय प्रतिनिधि गण, कोयला उद्योग के आधिकारिक संगठन (IMMA, CMOAI ) एवं केन्द्रीय श्रम संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

गणपति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना के साथ आम सभा प्रारंभ हुई।
फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री एस एन कटियार ने प्रस्तावना रखी और संगठन के उद्देश्यों को सबके समक्ष विस्तार से रखा। तत्पश्चात,एजेंडा के अनुसार,सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई.और पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

सर्व सम्मति से श्री के के शरण को ‘फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन’ का महा सचिव चुना गया। संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी श्री एस के पुरी और श्री पी के वाजपेई को दी गई तथा सह कोषाध्यक्ष का जिम्मा श्री एम के गोयल को दिया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री प्रदीप कोकास, श्री बाबा खान और श्रीमती मंजिरी जोशी को एवं क्षेत्रीय प्रभारी के रूप मे श्री प्रकाश गोजे, श्री यूसुफ खान, श्री नरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, श्री हीरामन चौरे एवं श्री सी एच रमैय्या को शामिल किया गया।

सभी वक्ताओं ने, सेवानिवृत्त गैर अधिकारी और अधिकारी वर्ग के कोयला कर्मियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं (CPRMS), विधवा पेंशन में हो रहे विलंब, कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के पेंशन पे आर्डर (PPO) , और न्यूनतम पेंशन को Rs.350/- से बढ़ाकर 1000/- करने वाले, प्रकाशित GSR no – 165 (e )/दिनांक 8 मार्च 2024 पर विस्तृत चर्चा की तथा सरकार, CMPF एवं कोर्ट की कार्यपद्धति के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इसमें सुधार के लिए भारत सरकार, कोल इंडिया लिमिटेड तथा श्रम मंत्रालय पर और दबाव बनाने का संकल्प लिया गया।
अदालत में चल रहे पेंशन के मामले के शीघ्र निपटारे के लिए और कोशिश करने का तथा पेंशन प्राप्त करने वाले सात लाख भूतपूर्व कोयला कर्मियों के हित में उद्योग में कार्यरत केन्द्रीय श्रम संघटन, आधिकारिक संगठन एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों से सहयोग लेने का एवं आंदोलन को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षीय संबोधन श्री आर बी उपाध्याय ने किया।

कोयला पेंशनरों की दयनीय स्थिति व असहनीय पीड़ा के निवारण हेतु श्री एस क्यू जमा (RKKMS) ने भी अपने विचार /सुझाव देकर उपस्थित जन समूह का मार्गदर्शन किया ताकि कोयला कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन मिल सके एवं सभी के सहयोग से कोयला परिवार में प्रेम, संयम एवं सहकार की भावना जागृत हो सके।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: