Sunday, December 22, 2024
Homeराज्यपूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन के हस्ते रॉयल फॅमिली कार्निवल फन-फूड एवं ट्रेड...

पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन के हस्ते रॉयल फॅमिली कार्निवल फन-फूड एवं ट्रेड उत्सव का हुआ शुभारंभ…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन ने कार्निवल उत्सव का शुभारंभ करते हुए आगे कहा, लॉयन्स क्लब गोंदिया रॉयल, प्रायोजक स्टार इंटरनॅशनल स्कूल व सह प्रायोजक सहयोग ग्रूप द्वारा इस तरह का आयोजन शहर के लिए सरहानीय उपक्रम है। रॉयल फॅमिली ने एक छत के नीचे कला, मनोरंजन, व्यजंन, व्यापार को लाकर इसे आनंदित कर दिया है।

आज सर्कस ग्राऊंड में लॉयन्स क्लब गोंदिया रॉयल फॅमिली कार्निवल फन-फूड व ट्रेड उत्सव का दिप प्रज्वलन कर उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन के हस्ते से संपन्न हुआ l आज 18 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय उत्सव के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन बोल रहे थे।

इस अवसर पर राजेंद्रजी जैन, जयेश रमादे, उमाताई गोपालदास अग्रवाल, सपना अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, निखिल जैन, महेश गोयल, रितेश अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, प्रितेश अग्रवाल, श्रीनिवास राय, आशिक जैन, प्रशांत वडेरा, विनय साहू, नीलमजी अग्रवाल, प्रीतीजी होरा, निशी होरा, निखिल अग्रवाल आशिष चौरसिया, वैभव सांघी, शैलेंद्र मिश्रा, रौनक ठाकूर प्रमुखता से उपस्थित थे।

गोंदिया शहर में एक ही छत के नीचे मनोरंजन, मस्ती, स्वादिष्ट व्यंजन, शॉपिंग, प्रदेश व देश के ख्यातीप्राप्त ब्रँड अपने उत्पादन के साथ उपलब्ध है, बच्चों के लिए आकर्षक झुले व फन इन्स्ट्रुमेंट, खेलकूद के विभिन्न आयोजन कर लॉयन्स क्लब गोंदिया, प्रायोजक स्टार इंटरनॅशनल स्कूल गोंदिया व सह प्रायोजक सहयोग ग्रूप ने शहर को आनंदित कर दिया है उक्त आशय के उद्गार पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन ने व्यक्त किये। गोंदिया शहर के अनेक स्कूलों ने इस उत्सव में डान्स व ड्राइंग में भागीदारी निभाकर बच्चों में प्रतिस्पर्धा का उत्साह भर दिया है।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: