गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे
(गोंदिया) ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर स्वदर्शन भवन, न्यू लक्ष्मी नगर गोंदिया में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन उपस्थित ने होकर क्षेत्रीय संचालिका बी.के.रत्नमाला दीदी का प्रवचन सुना और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने कहा की, आजकी चिंताग्रस्त जिंदगी में ब्रह्माकुमारी संस्था व्दारा संपूर्ण विश्व में शांति और सदभावना संदेश देकर मानवी जीवन में सुख और शांति प्राप्त करने वाली एकमात्र संस्था है।
उन्होंने कहा, बी.के.शिवानी बहन के संदेश और क्लासेस हम भी सुनते रहते है और एक संदेश जिसमे कहा गया है, की अँधेरो को मिटाने की बजाय एक दिप जलाने का प्रयास करे। स्मृति दिवस के कार्यक्रम में गोंदिया परिसर के लगभग ७०० भाई बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम में तिलक और पुष्प देकर स्वागत बी.के. मंगला बहन ने तथा संचालन और आभार प्रदर्शन बी.के. विनोद हरिनखेड़े ने किया।