Sunday, December 22, 2024
Homeसामाजिकधर्म के मार्ग पर चलकर निष्ठापूर्वक समाज कार्य व जन सेवा करें...

धर्म के मार्ग पर चलकर निष्ठापूर्वक समाज कार्य व जन सेवा करें – मुनिश्री प्रणीत सागरजी…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

गोंदिया नगर में दिंगबर जैन संत १०८ मुनीश्री प्रणीत सागरजी व १०८ मुनिश्री निर्मोह सागरजी का चातुर्मास संपन्न हुआ, उस निमित्त १०८ आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के नाम का कलश शोभा यात्रा के साथ धार्मिक भजन व उत्सव के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के निवास स्थान पर स्थापित किया गया l

गुरुदेव १०८ श्री प्रणीत सागर महाराजजी द्वारा सत्य, अहिंसा व गौऱक्षा के प्रति सदैव कार्य करने का उपदेश दिया व भारत की संस्कृति के अनुरूप युवा वर्ग धर्म के मार्ग पर चलकर निष्ठापूर्वक समाज कार्य व जन सेवा करें यह संदेश मुनिश्री प्रणीत सागरजी ने दिया l जैन परिवार द्वारा पादपक्षालन कर आशीर्वाद लिया गया l

कार्यक्रम में राजेन्द्र जैन, निखिल जैन, संजय जैन , ज्ञानचंद पांड्या, राजकुमार जैन, सुरेंद्र जैन, नरेश जैन, रोहित जैन, रवि कासलीवाल, कल्लू जैन, तरुण अजमेरा, देवेंद्र अजमेरा, अशोक ठोल्या, हर्ष जैन,आनंद दयाचंद जैन, सुनील लगेज हाउस, धनेंद्र पांड्या, महेश जैन, कल्ली जैन, नरेश बंग, बालकृष्ण पटले, अखिलेश सेठ, केतन तुरकर,

अमोल बेलगे, संकल्प जैन, नवीन जैन, अनिल जैन, सुन्नी जैन, आर्यन जैन, अमन पाटनी, ऋषभ जैन, अनिल पाटनी, हर्ष जैन, साथी जैन, पप्पू महाराज, संदीप साबुनवाले, मुकेश कासलीवाल, सोनू जैन, मृत्युंजय सिंग, हरगोविंद चौरसिया, शैलेश वासनिक, रमन ऊके, लखन बहेलिया, पवन पटले, अजय बेलगे, नागों सरकार, राजू येड़े, कपिल बावनथड़े, रौनक ठाकुर, कान्हा बघेले, नरेंद्र बेलगे, कुणाल बावनथड़े उपस्थित थे l

Ganesh Talekar
Ganesh Talekarhttp://mahavoicenews.com
मी, गणेश दत्तात्रय तळेकर, महाव्हाईस न्यूज च्या उपसंपादकीय पदावर असून मराठी चित्रपट इंडस्ट्री, मराठी नाटक तसेच हिंदी मनोरंजन क्षेत्रातील घडामोडी व मुलाखती गेल्या 6 वर्षापासून महाव्हाईस न्यूजसाठी वृतांकन करीत आहो. सोबतच लेखन, दिग्दर्शन, अभिनय, छायाचित्रण, कथाबोर्ड बनवणे, गायन, नृत्य आणि हिंदी, मराठी मालिकेत कास्टिंग डायरेक्टर म्हणून काम सुरु आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: