रामटेक – राजू कापसे
आजादी के अमृतमहोत्सव पर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक विविद्य कार्यक्रम नगरपरिषद की ओर से आयोजित किये गये। 14 अगस्त को स्वातंत्रता सेनानी के परिजनों गौराबाई पुजाराम धमगाये, रैनाबाई काशिराम बडवाईक, लिलाताई गड़ीभाऊ टोंगसे, तुळसाबाई मोतीराम महाजन, प्रल्हाद रामकृष्णा बिसन के हाथो सिलाफलक का अनावरण किया गया। झंडावंदन, व शहीदो को सलामी दी गई।
इस समय पूर्व नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख, पूर्व उपाध्यक्ष आलोक मानकर, मुख्याधिकारी पल्लवी राऊत, संजय बिसमोगरे, सुमित कोठारी, लता कामले विवेक तोतडे, उज्वला धमगाये , नगरपरिषद अधिकारी राजेश सव्वालाखे सहित जेस्ट नागरिक, विद्यार्थी, बचत गुट की महिला उपस्थित थी।
मुख्याधिकारी पल्लवी राउत ने कहा की मेरी मारी मेरा देश के अंतर्गत शहर के 17 वार्डो से मट्टी जमा की. इस मिट्टी को कलस में भरकर भारत सरकार दिल्ली को भेजा जाएगा. इस समय स्वातंत्रता सेनानी के परिजनों व छात्रों का सत्कार किया गया। कार्यक्रम सफलता के लिए नगरपरिषद के अधिकारी गणेशअंधूरे सहित आदि कर्मचारीयों ने प्रयास किया.